Menu

header photo

Kanpurnews.bravesites post

BLOG POST

7867

31 अक्टूबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रमुख जिलों की हवा जहरीली हो गई है.
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रमुख जिलों की हवा जहरीली हो गई है.

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) बहुत खराब हो गया है. इन शहरों की हवा जहरीली हो गई है. लखनऊ की एक्यूआइ आज दोपहर 1 बजे 164 है, जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. 

शुक्रवार को एक्यूआइ 219 था. कल की अपेक्षा में आज के हवा की गुणवता बेहतर है लेकिन मानव स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी का कहना है कि लालबाग व हजरतगंज में चल रही खुदाई के कारण शहर में वायु की गुणवत्ता खराब हो रही है. 

31/10/2020 03:05 PM IST

 

आगरा में वायु प्रदुषण सबसे ज्यादा

ताजनगरी में वायु की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब हो गई है. शहर के कई इलाकों में गैस चेम्बर जैसी स्थिति बन गई है. आज दोपहर 1 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 212 दर्ज किया गया है, जो कि बतता है कि वायु गुणवत्ता की स्थिति बहुत खराब हो गई है. 

31/10/2020 03:05 PM IST

 

वाराणसी की हवा हुई जहरीली

वाराणसी की आबोहवा जहरीली हो गई है. वाराणसी में आज दोपहर 1 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 163 पाया गया है. पिछले 24 घंटे में औसतन वाराणसी की एयर क्वालिटी इंडेक्स 245 दर्ज किया गया था. 

31/10/2020 03:05 PM IST

 

कानपुर की वायु गुणवत्ता भी खराब

जैसे- जैसे सर्दी का मौसम बढ़ रहा है वैसे-वैसै कानपुर में भी वायु की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. कानपुर में पिछले 24 घंटे में एक्यूआइ 243 पाया गया है. आज दोपहर 1 बजे कानपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 143 पाया गया है. जिससे पता चलता है कि हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है. 

 

अन्य खबरें

 
 

Go Back

Comments for this post have been disabled.

Inkanpur Business

INKANPURCITY...

Dehat News

KANPUR Press