कानपुर देहात: घर में घुसकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर देहात में डेरापुर थाना क्षेत्र के गांव के एक घर में घुसकर दो लोगों ने एक युवती के साथ तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर उसकी सोने की बाली भी नोच ली और जान से मारने की धमकी दी है।
एसपी केके चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसपी को बताया था कि 8 अक्टूबर को अपने घर में अकेली सो रही थी।
रात करीब दस बजे गांव का दिनेश और उमेश उसके घर में घुस आए। इसके बाद तमंचे के बल पर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने सोने की बाली खींच ली। शिकायत करने पर परिजनों सहित जान से मारने की धमकी दी।
दोनों आरोपियों के जाने बाद घटना के बारे में माता-पिता को सूचना दी। परिजनों ने आरोपियों के घर जाकर उलाहना दिया तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपी दिनेश व उमेश के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।